# World Sparrow Day is celebrated with the aim of bringing awareness to sparrow. Apart from this, it is also celebrated to bring awareness to common birds living in urban environments. It is celebrated every year on 20 March. wishes video status
world sparrow day Quotes In Hindi
Save sparrows for nature’s balance’ ——————- बड़े सबेरे चिड़िया चटपट उठ जाती, ले अंगड़ाई,
नवचेतन हो नवऊर्जा से भर जाती,
भुन्सारे में, नवप्रभात के गीत सुनाती,
कलरव कर, शोर मचा, गहरी नींद से मुर्गे को उठाती,
गुलाबी सूरज को टेर लगा बुलाती,
#विश्व गौरैया दिवस🐦 को गौरैया के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। इसके अलावा ये शहरी वातावरण में रहने वाले आम पक्षियों के प्रति जागरूकता लाने हेतु भी मनाया जाता है। इसे हर साल 20 मार्च के दिन मनाया जाता है।
वो चिड़िया कहाँ गयी …..मेरे आँगन की ?
जो मेरे बचपन में फुदक कर आती थी ,
बैठ मेरी छत की मुंडेर पर ,
वो चीं -चीं का शोर मचाती थी ।
अपनी जिंदगी के चालीस सालों तक ,
मैंने रोज़ आकाश को निहारा ,
सुबह पंछियों को चहचहाते हुए पुकारा ,
और रोज़ की ही भाँति ….आँगन में आये कबूतरों को दाना डाला ।
मैं तब भी न समझ सकी …..
कि कोई हमारी दुनिया से लुप्त हो रहा है ,
इस बढ़ती हुई जनसंख्या में …
कोई अपना अस्तित्व ऐसे खो रहा है ।
दो अश्रु मेरे भी बह गए …..
उसको इस तरह से अखबार में देखकर ,
जो कभी उन्मुक्त गगन के पंछी थे …..
उनकी लुप्त होती प्रजाति को सोचकर । हाँ वो चिड़िया ….याद आई मुझे अचानक,
जी चाहा …. उसको थाम लूँ ,
कैसे …..कहाँ …..कब …खो गयी वो ,
जिसे “State Bird” से अब सम्मान दूँ ।।
हरियाली खत्म कर कंक्रीट के जंगल खड़े किए, खेतों में कीटनाशकों का अंधाधुंध इस्तेमाल कर उसका कुदरती भोजन खत्म कर दिया और अब मोबाइल टावरों से उनकी जान लेने पर तुले हुए हैं।